गुसल करने का सही तरीका क्या है
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि गुसल करने का सही तरीका क्या है बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि गुसल करने का सही तरीका क्या है और गुस्ल सुन्नत तरीका से कैसे होता है और गुसल में कितने फर्ज हैं तो अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं |
नापाकी में गुसल कैसे करें?
गुसल करने का तरीका
औरतों का ग़ुस्ल करने की नियत
गुसल करने की दुआ हिंदी में
गुसल करने की दुआ In Urdu
गुसल में कितने फर्ज होते हैं
गुसल करने की दुआ in Arabic
गुसल करने का तरीका
गुसल करने से सबसे पहले आपको नियत करनी होगी फिर नियत करने के बाद दोनों हाथों को गट्टू तक अच्छे से अच्छी तरह से धो लेना है फिर अपने नाक में पानी डालना है फिर वजू करना है वजू करने के बाद जब आप वजू कर लेंगे तो हाथ को धोना है और कुली करना है वजू अपने आप हो जाएगा और नापाकी वाली जगह को अच्छे से धो लेना है
फिर आपको अपने सिर से लेकर पैरों तक पानी डालना है फिर दाहिने और बहिनी कंधे पर भी पानी डालना है इस बात का ध्यान रखें गुसल करते टाइम शरीर का हिस्सा छूटना नहीं चाहिए क्योंकि अगर कोई भी हिस्सा छूट गया तो आपका गुसल सही तरीके से नहीं माना जाएगा अब जानते हैं कि गुसल में कितने फर्ज होते हैं|
गुसल में कितने फर्ज होते हैं
गुसल में तीन फर्ज हैं यानी कि वह अमल इसके बगैर आपका गुसल नहीं माना जाएगा|
कुल्ली करना
नाक में पानी डालना
पूरे बदन पर पानी डालना
गुसल में कितनी सुन्नत हैं
गुसल में 12 सुन्नत हैं यानी कि वह अमल जिसके बिना गुसल तो हो जाता है लेकिन सवाब नहीं मिलता है
गुसल करने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना
गुस्ल की नियत करना
दोनों हाथ कोहनी तक धोना
बदन से गंदगी दूर करना
पेशाब करने के बाद अच्छे से धोना
इसके बाद में वजू करना
पूरे बदन पर तीन मर्तबा पानी डालना
पानी डालते टाइम सर से शुरू करना
सर पर डालने के बाद दाहिने कंधे पर पानी डालना
फिर उल्टे हाथ के कंधे पर पानी डालना
बदन को अच्छे से मना धोना
एक के बाद एक हिस्से को धोना
गुसल करने का सुन्नत तरीका क्या है
गुसल करने का सुन्नत तरीका यानी कि वह तरीका जो कि हमारे प्यारे नबी ने अपनाया है और किया है उसे ही सुन्नत तरीका कहते हैं|
सबसे पहले दोनों हाथ गट्टो तक धोएँ, फिर इस्तंजा करें।
और जो नापाकी बदन में लगी है उसे अच्छे से धो कर दूर करें, उसके बाद वुज़ू करें।
फिर थोड़ा पानी डालकर पुरे बदन को हाथ से मलें, इस के बाद सारे जिस्म में तीन मर्तबा इस तरह पानी डालें की कोई जगह बाकी (सूखी) ना रह जाये।
अगर एक बाल के बराबर भी जगह बाक़ी (सूखी) रह जाये तो ग़ुस्ल नहीं होगा।
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी अगर पसंद आए हो तो प्लीज लाइक कमेंट शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों को भी आगे शेयर करें यह इस्लामी जानकारी जज़ाक अल्लाह।