फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी क्यों पड़ी जाती है: Farz Namaz ke baad ayatul kursi kyu padhi jati hai

फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी क्यों पड़ी जाती है:


अस्सलाम वालेकुम प्यारी बहनों भाइयों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी क्यों पड़ी जाती है काफी सारे लोग नहीं जानते कि इसकी फजीलत क्या है और अयातुल कुर्सी क्यों पड़ी जाती है तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपको इस लेख में हम बताएंगे कि अयातुल कुर्सी पढ़ने की फ़ज़ीलत क्या है और इसे पढ़ने का क्या-क्या फायदा होता है



हमारे प्यारे नबी मोहम्मद रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो शख्स हर फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी पड़ता है तो उसे जन्नत में जाने के लिए मौत के सिवा कोई भी रुकावट नहीं होती है यानी कि जो भी इंसान हर फर्ज नमाज के बाद आयतल कुर्सी की फज़ीलत करता है और उसकी इबादत करता है तो अल्लाह ताला जन्नत में जाने के लिए उसके सारे रास्ते खोल देता है |



  • Namaz ke baad Ayatul Kursi padhne Ki Fazilat 

  • Har Farz Namaz ke baad kya padhna chahiye 

  • Har Farz Namaz ke baad ayatul kursi 

  • When to read Ayatul Kursi in namaz 

  • Char kursi urdu kitab 

  • Namaz mein Ayatul Kursi padh sakte hain 

  • Har Farz Namaz ke Baad ki Dua 

  • Char kursi farz Hai kehta hoon tujhe yaad Kar


अयातुल कुर्सी हिंदी में 



Har Farz Namaz ke baad ayatul kursi padhne Ki Fazilat 


जो शख्स हर फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी पड़ेगा तो वह अपने दूसरी नमाज के टाइम होने तक खुदा की हिफाजत में रहेगा अल्लाह उस पर अपनी हिफाजत करता है और एक और रिवायत के मुताबिक अगर कोई सोते वक्त अयातुल कुर्सी पढ़कर सोता है तो अल्लाह ताला एक फरिश्ते को उसकी हिफाजत करने के लिए उसके पास भेज देता है और उसे शख्स से तमाम आफतों और बालों से महफूज रखता है 


जो शख्स रात को सोते वक्त आयतल कुर्सी की इबादत कर कर सोता है तो अल्लाह ताला उसे इंसान के पास फरिश्ते को भेज देता है और वह फरिश्ता उस शख्स की रात भर हिफाजत करता है और शैतान भी नहीं आ सकता तो इसलिए दोस्तों रात को सोते वक्त आयतल कुर्सी पढ़कर जरूर सोया करें


अयातुल कुर्सी जिस घर में पढ़ी जाती है उसके घर से शैतान दूर भागता है और यह आयत पढ़ने से डर और खौफ भी निकलता है और रात को सोते वक्त पढ़ने से अल्लाह एक फरिश्ते को हिफाजत के लिए मुकद्दर कर देता है|


और यह आयत पढ़ने के बाद इंसान जन्नत में जाता है इसलिए हर फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी जरूर पढ़ा करें और रात को सोते वक्त भी पढ़ कर सोया करें| 


अयातुल कुर्सी उर्दू में 



अयातुल कुर्सी पढ़ने की फ़ज़ीलत


हदीस शरीफ में है कि अयातुल कुर्सी कुराने पाक की आयतों में से एक बहुत ही अजमत वाली आयत है जिससे इसे पढ़ने से काफी बुरी चीजों से भी इंसान दूर रहता है और बुरी औरतों से भी महफूज रहता है इसलिए इस आयत को रात में पढ़कर सोया करें|


और जिस घर में यह आयत पढ़ी जाती है उसे घर से शैतान भी निकल कर दूर भागता है जो शख्स इस आयत की इबादत करेगा उसे भी 70000 फरिश्ते मुख्तार की जाएगी वह सुबह तक उसकी रहमत भेजते रहेंगे|


उम्मीद करती हूं कि आपने इस पैगाम से आयतुल कुर्सी पढ़ने की फ़ज़ीलत के बारे में बहुत अच्छे से जान लिया होगा अल्लाह ताला आपको इस चीज पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए आमीन सुम आमीन


उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह इस्लामी जानकारी काफी पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो प्लीज लाइक कमेंट शेयर जरुर करें और आगे भी अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें आपका बहुत-बहुत शुक्रिया

















दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने