eid ki namaz ki niyat hindi me ईद की नमाज की नियत कैसे करें

ईद की नमाज की नियत

अस्सलाम वालेकुम 2 मिनट में ईद की नमाज की नियत बांधना सीखें हिंदी में लिखी हुई ईद की नमाज की नियत ईद उल अजहा की नमाज की नियत कैसे करें.


नमाज पढ़ने से पहले आपको नियत करना बहुत जरूरी है आपके दिल में यकीदा होना चाहिए कि मैं नियत कर रहा हूं और सच्चे दिल से आप नित करें



दोस्तों साल में दो बार ऐड आता है और बहुत सारे लोगों को ईद की नियत बांधने का तरीका पता नहीं होता है अगर आप भी ईद की नमाज की नियत याद करना चाहते हैं तो पढ़ लीजिए नीचे लिखा हुआ है

ईद की नमाज की नियत कैसे करें

ऐसे पढ़ें नियत करता हु मैं दो रकत नमाज़ ईद उल फ़ित्र की वाजिब साथ 6 जायज़ तक्बीरो के वास्ते अल्लाह तआला के पीछे इस इमाम के मुँह मेरा काबा शरीफ की तरफ और फिर अल्लाहु अकबर कहकर दोनों हाथ कानो तक उठा कर नियत बांध लें।

ध्यान रखें दिल में पुख्ता यकीन होना चाहिए नियत का,


दोस्तों जाते-जाते एक अच्छा काम कर दें इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें अपने दोस्तों के साथ या जिनके नियत याद नहीं है उन्हें जरूर सेंड करें अल्लाह आपको भी नेकी का हकदार बनाएगा,


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने