खबीस को भगाने की दुआ
खबीस शैतान को भगाने की दुआ इस दुआ को पढ़कर सोया करें अगर आप इस दुआ को रोज पढ़ते हैं तो आपके पास कोई भी भला नहीं आएगी इंशाल्लाह,
खबीस को भगाने की दुआ हिंदी
अगर आपके घर पर किसी बुरी आफत का चक्कर है यह आपके दिल में डर बैठा रहता है और आप शैतान के डर को महसूस करते हो तो यह दुआ जरूर पढ़ें,
कभी शैतान आपको परेशान करता है
शैतान का काम है लोगों को गुमराह करना और गुना के तरफ धकेलना और शैतान या बुरी आफत आपके घर में आ जाती है और आप इन सब बाल से दूर रहना चाहते हैं
२ - किसी भी चीज़ के शर से हिफाज़त की दुआ
أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَ अऊजु बिकलिमातिल्लाहित ताम्माति मिन शरिं माखलकतर्जमा : मैं अल्लाह तआला के मुकम्मल कलिमात की पनाह में आता हूँ तमाम मख्लूक़ के शर से ।
फज़ीलत/हदीस : रसूलुल्लाह ने फर्माया : जो शख्स किसी भी जगह पर क़याम करे फिर यह दुआ पढ़े तो जब तक वहाँ ठेहरा रहेगा कोई चीज़ उस को नुक़सान नहीं पहुंचाएगी
तो सबसे पहले अपने मन से डर निकाल दीजिए और रब्बुल आलमीन से दुआ कीजिए क्योंकि हर मुसीबत को दूर करने वाला मेरा रब अल्लाह रब्बुल इज्जत है जो निहायत ही रम और कर्म करने वाला है
इंशा अल्लाह इस दुआ को पढ़ लिया करें इस दुआ को पढ़ने के बाद आप पर कोई भी चीज हमला या परेशान नहीं करेगी बेशक अल्लाह हिफाजत करने वाला है