तबीयत ठीक होने की दुआ
यह दुआ आपकी सलामती के लिए है इंशा अल्लाह आपकी तबीयत ठीक रहेगी इस दुआ को तीन बार पढ़ लिया करें
तबीयत ठीक नहीं हो रही है तो परेशान ना हो यह दुआ आपके बदन की सलामती के लिए है इस दुआ को पढ़ लीजिए इनसे अल्लाह बेड़ा पार हो जाएगा,
तबीयत ठीक होने की दुआ हिंदी में
१७ – बदन की सलामती की दुआ
सुबह व शाम ३ मर्तबा पढ़ें
اللَّهُمَّ عَافِنِي فِي بَدَنِي اللَّهُمَّ عَافِنِي فِي سَمْعِي اللَّهُمَّ عَافِنِي فِي بَصَرِي، لَا إِلَهَ إِلَّا أَنْتَ
हिंदी में
अल्लाहुम्म आफिनी फी बदनी, अल्लाहुम्म आफिनी फी सई, अल्लाहुम्म आफिनी फी बसरी, ला इलाह इल्ला अन्त
[अबू दाऊद : ५०९०, अबू बकरह
तर्जमा : ऐ अल्लाह ! मेरे बदन को दुरुस्त रखिये, ऐ अल्लाह ! मेरे कान आफियत से रखिये, ऐ अल्लाह ! मेरी आँखें आफियत से रखिये, आप के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं।
फज़ीलत / हदीस : रसूलुल्लाह रोज़ाना सुबह व शाम के वक़्त यह दुआ तीन तीन बार पढ़ा करते थे ।
अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें