घर से बाहर निकलने की दुआ हिंदी में, घर में दाखिल होने की दुआ

 घर से बाहर निकलने की दुआ

आप सभी लोग हमारी इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए पढ़ने से पहले हम आपको बहुत-बहुत शुक्रिया बोलना चाहते हैं हमारे इस वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तों जब भी हम गरीब घर से निकलते हैं या कहीं भी जाते हैं तो हमें घर से निकलने की दुआ जरूर पढ़नी चाहिए|

अगर आप घर में दाखिल होने की दुआ को पढ़कर घर में जाएंगे तो इंशाल्लाह पाक आपके घर के अंदर खुशियां और हल रिस्क को बढ़ा देगा घर से बाहर निकलते वक्त की दुआ को पढ़कर जवाब घर से बाहर निकलेंगे तो इंशाल्लाह पाक आपको हर बाहरी बुरी नजर और मुसीबत से बचाएगा और दुश्मन से हिफाजत भी होगी|

घर से बाहर निकलते वक्त की दुआ हिंदी में:-

 घर से मस्जिद या कहीं भी जाने के लिए बाहर निकला करें तो यह दुआ पढ़े:-


घर से बाहर निकलने की दुआ


  • बिस्मिल्लाही तवक्कलतु ‘अलल्लाही ला हवला वला क़ूव्वता इल्ला बिल्लाह।

तर्जुमा:- मैंने अल्लाह के नाम के साथ निकला मैंने अल्लाह पर भरोसा किया और गुनाहों से बचने की और नेकियां करने की कूवत अल्लाह ही की तरफ से है|


بِسْمِ اللّٰهِ ، تَوَكَّلْـتُ عَلى اللّٰهِ لاٰ حَوْلَ وَلاٰ قُـوَّةَ إِلاّ بِاِللّٰهِ


मस्जिद से या जहां कहीं भी घर में कही से भी घर में दाखिल होकर यह दुआ पढ़ना और फिर घरवालों को सलाम करना 

घर में दाखिल होने की दुआ:

घर से बाहर निकलने की दुआ



  • اَللّٰھُمَّ اِنِّیْ اَسْئَلُکَ خَیْرَالْمَوْلِجِ وَخَیْرَالْمَخْرَجِ بِسْمِ اللّٰہِ وَلَجْنَا وَبِسْمِ اللّٰہِ خَرَجْنَا وَعَلَی اللّٰہِ رَبِّنَا تَوَکَّلْنَا


اے اللہ !میں سؤال کرتا ہوں آپ سے اچھے داخلہ کا اور اچھی طرح نکلنے کا ،اللہ کے نام سے میں داخل ہوا ،اللہ کے نام سے میں نکلااور اپنے رب اللہ پر میں نے بھروسہ کیا ۔


हिंदी में:-

  • अल्लाहुम्मा इन्नी असअलुका खैरल मौलिजी व खैरल मखरजी बिस्मिल्लाही वलजना वबिस्ममिल्लाही खरजना व अलल्लाही रब्बना तवक्कलना


तर्जुमा:- ए अल्लाह मैं तुझसे अच्छा दाखिल होना और अच्छा निकलना मांगता हूं अल्लाह के नाम के साथ हम दाखिल हुए और अल्लाह के नाम से हम निकले और हमने अपने अल्लाह पर भरोसा किया| 


आप घर में दाखिल होने की दुआ को और घर से बाहर निकलते वक्त की दुआ को पढ़ने के बाद दुरूद शरीफ और आयतल कुर्सी को भी पढ़ सकते हैं 


दोस्तों अगर घर से निकले या घर में दाखिल हो तो यह दुआ जरूर पढ़ा करें और दोस्तों यह अपने दोस्तों को भी बताएं और अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूले






दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने