जादू टोना हटाने की दुआ: किसी ने कुछ करवाया है तो कैसे पता चलेगा

 जादू टोना हटाने की दुआ

अक्सर सुना जाता है कि किसी के बीमार होने पर वह ठीक नहीं हो पा रहा है जबकि उसका शहर के बेहतरीन डॉक्टर से भी इलाज हो रहा है किसी भी डॉक्टर के बीमारी समझ में नहीं आ रही है उसे बुरे बुरे सपने आ रहे हैं तो यह भी हो सकता है कि किसी ने उसे पर जादू टोना तो नहीं कर दिया है| 


ऐसे व्यक्ति को रूहानी इलाज की जरूरत होती है दवा की बजाय दुआ से वह ठीक हो जाता है तो ऐसे में है जादू टोने से बचने की दुआ पढ़नी चाहिए तो अगर आप भी जादू टोने से बचने की दुआ देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएंगे यहां हम आपके लिए बहुत ही अच्छी जादू टोने की दुआ लेकर आए हैं.


जादू टोना हटाने की दुआ

जादू टोने से बचने की दुआ:-

जादू टोने से बचने की दुआ क्या होती है आज के जमाने में बहुत से लोग जादू करते हैं जिससे इंसान को बहुत ज्यादा तकलीफ होती और कभी-कभी तो उसकी जान भी चली जाती है लेकिन हमारे अल्लाह ने कुरान के जरिए जादू को तोड़ने का बहुत ही बेहतरीन तरीका बताया है जो की बहुत ही आसानी से आप कर सकते हैं


जादू टोने से बचने के लिए आप इस वजीफा को अपना सकते हैं तो आपको काले जादू से शिफा जरूर मिलेगी इस अमल को आपको 11 दिन तक करना है


आपको 11 दिनों रोजाना सूरह फलक और सूरह नास को सो सो मर्तबा पढ़कर पानी में दम करके मरीज को पिलाना है अगर मरीज खुद नहीं पढ़ सकता है तो आप कोई भी इसे पढ़कर मरीज को पिला सकते हैं


11 दिनों में एक भी लोग ना हो आपको लगातार इस पर अमल करके देखना है इंशा अल्लाह आपको जादू से छुटकारा मिल जाएगा अगर आपको कभी ऐसा लगे कि आपके घर में किसी और सदस्य पर जादू किया है तो आप घर में मौजूद सभी लोगों को भी यह दम किया हुआ पानी पिला सकते हैं|


जादू टोना हटाने की दुआ

                 

सूरह फलक हिंदी में:-

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

कुल अऊजु बिरब्बिल फलक

मिन शर रिमा ख़लक़

वामिन शर रिग़ासिकिन इज़ा वकब

वमिन शर रिन नफ़फ़ासाति फ़िल उक़द

वमिन शर रि हासिदिन इज़ा हसद


सूरह नास हिंदी में:-

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

कुल अऊजु बिरब्बिन नास

मलिकिन नास

इलाहिन नास

मिन शर रिल वसवा सिल खन्नास

अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नास

मिनल जिन्नति वन नास


जादू टोना हटाने की दुआ

जादू टोना कितना ही खतरनाक से खतरनाक क्यों ना हो अल्लाह ने चाहा तो यह दुआ पढ़ कर हर तरह के काले जादू से आपको छुटकारा मिल जाएगा आज के जमाने में हर कोई एक दूसरे की खुशी से जलता है किसी को दूसरे की खुशी देखना बर्दाश्त नहीं होती है 


लोग हसद के मारे गलत कामों में पड़ जाते हैं जैसे की जादू टोना भी कर देते हैं आप लोगों को पता है कि आप हमारे इस्लाम में जादू टोना करना बहुत ही हराम माना जाता है अगर कोई किसी के ऊपर काला जादू करवाता है या फिर कोई भी किसी भी तरह का जादू करता है उसकी नियत खराब होती है तो अल्लाह पाक उसकी बख्शीश नहीं करता

जादू टोना पहचान के लक्षण

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लगातार धन हानि मानसिक तनाव लड़ाई झगड़े अज्ञात भय घबराहट डिप्रेशन आदि है तो समझ लीजिए कि उसके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का वास है


इस तरह अगर किसी व्यक्ति के साथ होता है उस तरीके के व्यक्ति ही किसी की बात को मानने को तैयार नहीं होते साथी व्यक्ति हमेशा बेड पर लेटे रहना ही पसंद करता है उसका किसी भी चीज में मन नहीं लगता बुरे बुरे सपने और ख्याल आते हैं|


इस तरह अगर किसी व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का बात होता है वह व्यक्ति के चेहरे पर रौनक नहीं होती उसके चेहरे का तेज खत्म हो जाता है चेहरा पीला पड़ जाता है या काला पड़ना शुरू हो जाता है आंखें लाल रहती है यह चीजें अगर लंबे समय से रहती है तो समझ लीजिए कि आप पर नकारात्मक ऊर्जा का वासी किसी ने आप पर जादू किया है या फिर आपके साथ कोई ऐसी घटना घटी है जिससे नकारात्मक ऊर्जा का पास आप पर बना है



या फिर आपके साथ ऐसा हो रहा है कि आपके कारोबार में तरक्की नहीं हो रही है आप जो काम करते हैं वह आपका काम नहीं चल रहा है तब भी आप पर हो सकता है क्या आप नकारात्मक ऊर्जा के शिकार हो काफी प्रयास करने के बाद अगर आपकी दुकान या कारोबार नहीं चलता है तो आप पक्का यकीन कर लेंगे आप पर नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता



दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको आज का हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को जादू हटाने की दुआ बताइए और कुछ वजीफा बताएं हैं जिनको आप करके जादू से निजात पा सकते हैं अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को व्हाट्सएप पर आगे शेयर जरूर करें









दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने